पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त सरकार ने जारी कर दी है। लेकिन कई किसान भाई ऐसे हैं जिनके खाते में अभी स्कीम का पैसा नहीं आया है। बता दें कि मौजूदा समय में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 11 करोड़ 45 लाख लाभार्थी हैं।
जिनमें से उत्तर प्रदेश के 21 फीसद, पंजाब के 22 फीसद, गुजरात के 23 फीसद, झारखंड के 29 फीसद लाभार्थी किसानों तक 2000 रुपये की इस वित्तीय वर्ष की तीसरी किस्त अभी तक नहीं पहुंची है।
इन छोटी-छोटी गलतियों से रुक जाता है पैसा –
कई बार फॉर्म भरते टाइम हुई छोटी-छोटी गलतियों से पैसा रुक जाता है। आप इन्हें घर बैठे ठीक कर सकते हैं।
>> PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
>> फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> अब आधार नंबर दर्ज कर, कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
HPBOSE ने जारी की TET 2020 नवंबर सेशन के लिए आंसर की, hpbose.org पर देखें
>> अगर नाम में कोई गलती है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
>> अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें।
कहीं कोई गलती ना होने पर यहां करें शिकायत-
आप चाहे तो इस हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
>> PM-किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
>> PM-किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
>> PM-किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
>> PM-किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
>> PM-किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109