नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं चलाती है। इसी तरह एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) है, जिसके तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है।
अब तक किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) की 10 किस्तें दी जा चुकी हैं, जबकि अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का पैसा (2 हजार रुपये) किसानों के अकाउंट में 31 मई को ट्रांसफर किया जा सकता है।
दो हजार रुपये पाने के लिए जरूर करें ये काम!
जिन किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) के दो हजार रुपये चाहिए, उन्हें ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी है कि 31 मई तक किसान ई-केवाईसी को करवा सकते हैं। इसे अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं होगी, उन्हें दो हजार रुपये ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे।
Budget Session: सपा का विधानसभा में हंगामा, योगी बोले- सभी मुद्दों पर बहस को तैयार
वहीं, ई-केवाईसी करवाने के दो तरीके हैं। पहला पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड और ओटीपी के जरिए से और दूसरा है सीएससी सेंटर पर जाकर करवाना।
इन स्टेप्स से करवाएं ईकेवाईसी
1- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2- अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें।
3-अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें।
4-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
5-ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें। आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा