प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
यूपी में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल का शिलान्यास करेंगे, जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बहराइच में मौजूद होंगे।
Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of Maharaja Suheldev Memorial and development work of Chittaura Lake in Uttar Pradesh, via video conferencing.
CM Yogi Adityanath is also present at the event. pic.twitter.com/aK0YEpHVhV
— ANI (@ANI) February 16, 2021
राजभर समुदाय का यूपी की राजनीति में खासा महत्व है, ऐसे में इस कदम को बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर पहले कभी बीजेपी के साथ थे, लेकिन अब वो पाला बदल चुके हैं। ऐसे में बीजेपी खुद ही राजभर समुदाय को अपने पक्ष में करने में जुटी है।
पूर्व राज्यपाल रमा जोइस का दिल का निधन, राजनेताओं ने व्यक्त किया शोक
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्यक्रम में कहा कि पहली बार किसी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम किया है और दुनिया को उनकी शौर्य गाथा बताई जा रही है।