Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘2047 तक आप पर है विकसित भारत की ज़िम्मेदारी’, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले पीएम मोदी

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ‘नमो नव मतदाता सम्मेलन’ (Namo Nav Matdata Sammelan) को वर्चुअली संबोधित किया। सत्ताधारी दल भाजपा की ओर से देश के 5 हजार स्थानों पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इन सभी 5 हजार स्थानों पर कुल मिलाकर 50 लाख ऐसे युवा मतदाता जुड़ें जो आगामी लोक सभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे हैं।

इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘मेरे जीवन में इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का ये पहला अवसर है और शायद दुनिया के किसी भी राजनेता के लिए भी ये पहला अवसर है। मैं सभी नवमतदाताओं को नमन करता हूं।’

उन्होंने (PM Modi) कहा, ’18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है।’

सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है- पहला, आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है।’

बुलंदशहर से पीएम देंगे हजारों करोड़ की सौगात, सीएम ने परखी तैयारियां

उन्होंने यह भी कहा, ‘आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है।’

Exit mobile version