Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, देगा करारा जवाब: PM मोदी

pm modi

pm modi

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि, आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था… इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए। भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया। दुनिया ने देखा, कैसे पाकिस्तान के drones, missiles भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि दुनिया ने देश की सामर्थ्य और संयम दोनों देखा। मैं सेनाओं की वीरता और पराक्रम को सलाम करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सेना, खुफिया एजेंसियों को सैल्यूट करता हूं। सेनाओं ने असीम शौर्य का प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया। छुट्टियां मना रहे निर्दोष, मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था। ये देश के सद्भाव को तोड़ने की ​कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ।

ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है।ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा

उन्होंने कहा कि भारत पर अगर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पल रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।

‘टेरर, ट्रेड और टॉक साथ नहीं चल सकते’

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की भावना का आईना है। आतंकी जान चुके हैं कि सिंदूर मिटाने की कीमत क्या होती है? आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को खुली छूट है। सारा देश आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता था। टेरर, ट्रेड और टॉक नहीं चलेगा। पाकिस्तान के साथ अब सिर्फ पीओके पर बात होगी। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को समाप्त कर देगा।आगे की कार्रवाई पाक के रवैये पर निर्भर करेगा।

उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान जब भारतीय सेना के प्रहार से त्रस्त हो गया और चारों तरफ से घिरने लगा तब उसके सामने सिवाय सरेंडर करने के कुछ और नहीं सूझा। उन्होंने कहा कि भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को तबाह कर दिया, भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब हमारी सेना ने आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर बर्बाद कर दिया, तब पाकिस्तान को गुहार लगानी पड़ी। पीएम ने कहा कि भारतीय सेना ने बड़ी बहादुरी के साथ आतंकियों को मौत के घाट उतारा, पाकिस्तान के सीने में बसाने गए आतंक के अड्डों को खंडहर बनाया, तब पाकिस्तान के पास कोई चारा नहीं बचा। उधर से जब गुहार लगाई कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं होगा, उसके बाद ही भारत ने विचार किया।

भारतीय सेना के शौर्य को सलाम

पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय सेना के शौर्य की बखान करते हुए कहा कि दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइल भारत के प्रहार के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके हर वॉर को आसमान में ही नष्ट कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार करके दिखाया। पाकिस्तान भारत के इस प्रहार को सदा याद रखेगा।

Exit mobile version