Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोकसभा में पीएम मोदी, बोले- ‘पुराना भवन प्रेरणा देता रहेगा, यहां से विदा लेना भावुक पल’

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार 18 सितंबर से शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश 75 वर्षों की संसदीय यात्रा का एक बार फिर से संस्मरण कराने के लिए और नए सदन में जाने के लिए उन प्रेरक पलों को, इतिहास की अहम घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का ये अवसर है।

उन्होंने कहा कि हम सब, इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद इस भवन को संसद भवन के रूप में पहचान मिली। इस इमारत का निर्माण करने का फैसला विदेशी शासकों का था, लेकिन हम गर्व से कह सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में पसीना, पसीना और परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि चंद्रयान 3 की उपलब्धि देश और दुनिया पर एक नया प्रभाव डालेगा। इस सदन से मैं एक बार फिर देश के वैज्ञानिकों को कोटि-कोटि नमन करता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। आज जी 20 की सफलता को आपने सर्वसम्मति से सराहा है, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।

नये सदन में उत्तम से उत्तम अच्छाइयों को लेकर आयें : मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जी 20 की सफलता पूरे देश की सफलता है, ये किसी दल की नहीं बल्कि पूरे भारत और 140 करोड़ भारतीयों की है। देश की अलग-अलग सरकारों ने जी20 की बैठकें भले भव्य तरीके से आयोजित की, जिसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है।

भारत इस बात पर गर्व करेगा कि जिस समय भारत जी 20 का अध्यक्ष बना तो उस समय अफ्रीकन यूनियन जी20 का सदस्य बना, यह ऐतिहासिक है।

Exit mobile version