पूर्व दस्यु सुंदरी तथा समाजवादी पार्टी की सांसद फूलन देवी के हत्यारे लेकिन अब राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा का दावा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी 130 करोड भारतवासियो को बहुत बडा धोखा दे रहे है ।
इटावा मे अपने संगठन का प्रचार प्रसार करने के लिए आये शेर सिंह राणा ने पत्रकारो से वार्ता मे कहा कि उनका दल प्रदर्शनकारी किसानो के पक्ष मे खडा हुआ है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी अंबानी जैसे उधोगपतियो को खुश करने के लिए किसानो के खिलाफ कृषि कानून बनाये है1 तभी बडी तादात मे किसान विरोध करने पर अमादा है।
भारत-चीन संबंधों की पिघलती बर्फ, भारतीय हुक्मरानों को फिर भी सतर्क रहना चाहिए
उन्होने कहा कि भाजपा और मोदी की जनविरोधी नीतियो के कारण ही उनके सहयोगी दल उनका साथ छोड कर गठबंधन से बाहर जा रहे है।
कभी चंबल घाटी की नामी दस्यु सुंदरी रही सपा सांसद फूलनदेवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा अपनी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के नाम से राजनैतिक दल बनाकर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़कर अपनी किस्मत को आजमाने की कोशिश में जुटे हुए है ।