Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के पीएम मोदी, बोले- देशवासियों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर धुआंधार प्रचार का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज तेलंगाना पहुंचे हुए हैं। उन्होंने करीमनगर के बाद वारंगल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के भारतीयों की चीनी-अफ्रीकियों से तुलना करने को लेकर पीएम (PM Modi) ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

मैं बहुत गुस्से में हूं

उन्होंने (PM Modi) कहा, ‘आज मैं बहुत गुस्से में हूं। चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों को गाली दे रहे हैं। चमड़ी को लेकर देश अपमान सहन नहीं करेगा। शहजादे को इसका जवाब देना होगा।’

पित्रोदा ने यह कहा था

सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता पर बात करते हुए कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं तो दक्षिण में लोग अफ्रीकी लगते हैं। वहीं पश्चिम में लोग अरबी लगते हैं और उत्तर भारतीय गोरे होते हैं। हाल ही में सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स को लेकर टिप्पणी की थी, पित्रोदा के उस बयान पर भी खूब विवाद हुआ था।

‘पूर्व में रहने वाले चीन जैसे और साउथ इंडिया में रहने वाले…’ सैम पित्रोदा का एक और विवादित बयान

प्रधानमंत्री मोदी ((PM Modi) ) ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं। चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी।’

Exit mobile version