Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

PM Modi

PM Modi

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

श्री मोदी (PM Modi) ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि वे भारी संख्या में वोट डालें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहे हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा की 92 सीटों के लिये भी मतदान कराया जा रहा है।

यूपी के इस गांव में चुनाव का बहिष्कार, 2019 में भाजपा के पक्ष में पड़े थे 94 प्रतिशत वोट

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा, “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार मतदान करने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है।”

Exit mobile version