प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कांसेन्ट्रेटर की खरीद की बुधवार को मंजूरी दी।
श्री मोदी ने कोविड प्रबंधन के लिए तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार के उपायों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक में इसकी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कांसेन्ट्रेटर की खरीदी यथाशीघ्र किये जाने के साथ ही इसे सर्वाधिक वांछित राज्यों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
तीन टैंकरों में 55 टन ऑक्सीजन के साथ लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम केयर फंड के जरिए पूर्व में स्वीकृत 713 पीएसए संयंत्रों के अलावा 500 नए ऑक्सीजन संयंत्रों की भी मंजूरी दी गई है।