दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और इसी बीच यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से काशी के सांसद की परफॉर्मेंस के बारे में भी पूछा।
स्वतंत्र देव सिंह को ऐसे किसी सवाल की उम्मीद नहीं थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के इस सवाल पर वह मुस्कुराने लगे और हाथ जोड़ लिए। बता दें कि वाराणसी से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ही सांसद हैं। ऐसे में अपनी ही परफॉर्मेंस के बारे में पूछना स्वतंत्र देव सिंह समेत तमाम बीजेपी नेताओं के लिए हैरानी भरा था।
महंगाई का झटका : एक महीने 100 रुपये बढ़ा रसोई गैस सिलिंडर का दाम
यह वाकया तब का है, जब पीएम नरेंद्र मोदी देश भर से आए प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग में थे और राज्यों के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे थे। कोरोना संक्रमण के दौर में बीजेपी ने 21 फरवरी को पहली बार इस तरह की मीटिंग का आयोजन किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मीटिंग को संबोधित भी किया था।
इस मीटिंग में बीजेपी के संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए बताया था कि कैसे पार्टी नेताओं को पब्लिक के बीच अपनी बात रखनी चाहिए और विपक्ष के हमलों का जवाब देना चाहिए। इसके अलावा जेपी नड्डा ने संगठन के विस्तार को लेकर अपनी रणनीति बताई थी।
ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाकर की ई-स्कूटर की सवारी
वाराणसी के सांसद के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का यह दूसरा कार्यकाल है। वह 2014 में पहली बार वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। वाराणसी का सांसद चुने जाने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तेजी से विकास कार्यों को गति मिली है। वह कई बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा भी कर चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में वाराणसी के अलावा वडोदरा लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था। वह दोनों ही सीटों पर रिकॉर्ड मतों से विजयी रहे थे, लेकिन अंत में उन्होंने वडोदरा सीट से इस्तीफा दे दिया था और काशी का सांसद बने रहने का फैसला लिया था।