Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने पूछा भोजन कब कराओगी, बाला देवी ने कुछ यूं दिया जवाब

pm modi

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत बुधवार को चयनित लोगों के खाते में सीधे पैसे डाले तो ब्लाक बलिया खेड़ी के गांव चुन्हेटी गाढ़ा निवासी बालादेवी से आशीर्वाद मांगा और कहा कि घर मिलने की खुशी में खाना कब खिलाओगी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से सीधी बातचीत की थी । उन्होंने आवास लाभार्थी बालादेवी से पूछा कि उन्हें बिचैलियों को घूस आदि तो नहीं देनी पड़ी। बालादेवी ने कहा कि मैं एक गरीब महिला हूं और भैंस पालती हूं । मनरेगा के तहत मजदूरी करती हूं । उनसे किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ने इस आवास योजना को देने में कोई भी रिश्वत नहीं ली।प्रधानमंत्री ने उनका धन्यवाद करते हुए आशीर्वाद मांगा और पूछा कि वे उन्हें अपना पक्का घर बनने के बाद खाने पर बुलाएंगी।

माघ मेला की अधूरी तैयारियों से अधिकारी नराज, व्यवस्था दुरूस्त कराने का निर्देश

बालादेवी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया और कहा कि वे अपने घर पर भोजन करने के लिए आमंत्रित करने पर गौरवान्वित महसूस करती हैं। अनुसूचित जाति की बालादेवी के पति विजेंद्र की 10 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उसके दो बेटियां और दो बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है और बड़ा बेटा 19 वर्षीय अजय पोलियो ग्रस्त है।

बालादेवी के पास अभी तक कच्चा मकान था। अब पीएम आवास योजना का लाभ मिलने से उसका मकान पक्का होजाएगा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के मुताबिक बलियाखेड़ी ब्लाक के 155] देवबंद के 89] गंगौह के 336] मुजफ्फराबाद के 386] नांगल के 90] नकुड़ के 284] नानौता के 139] सरसावा ब्लाक के 207] रामपुर मनिहारान ब्लाक के 174] ब्लाक पुंवारका क्षेत्र के 167 और सढ़ौली कदीम के 429 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किश्त की रकम पहुंच गई ।

Exit mobile version