नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सरकार के मंत्रियों की बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood Affected Areas) में ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया है। पीएम ने कहा कि बाढ़ क्षेत्रों में तत्काल मदद पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए मंत्रियों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग भी कॉर्डीनेशन करेंगे, ताकि राहत और बचाव कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।
दरअसल मोदी सरकार के राज्यमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों मे कैंप करेंगें और राहत कार्यों में तेजी लाएंगे। पीएम मोदी (PM Modi) ने राज्य मंत्रियों (MoS) को किसी बाढ़ प्रभावित ज़िले में दो दिन रुककर राहत कार्यों का जायज़ा लेने का निर्देश दिया है।
इन मंत्रियों को चार राज्यों का दौरा करना अनिवार्य है- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर। ये राज्य हाल के दिनों में बाढ और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित रहे हैं।