दारांग (असम)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों में बाजार संरक्षणवाद की बढ़ती प्रवृत्तियों के बीच रविवार को एक बार फिर देशवासियों से स्वदेशी और स्थायीय सामानों की खरीद-फरोख्त को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
श्री मोदी (PM Modi) ने देश में ,खास कर सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ से उत्पन्न खतरों के प्रति लोगों काे आगाह करते हुए स्पष्ट घोषणा की कि उनकी सरकार घुसपैठियों को देश के संसाधनों और जमीन पर कब्जा नहीं करने देगी। वह दारांग में एक नये मेडिकल कालेज, हॉस्पिटल और नसिंग कालेज के नये परिसर,गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र पर नये पुल और गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का ऑनलाइन तरीके से शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 6500 करोड़ रुपये लागत वाली इन परियोजनाओं का निर्माण पूर्वोत्तर और असम को अर्थिक वृद्धि के नये इंजन के रूप में विकसित करने के उनकी सरकार के संकल्प के तहत किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने असमिया गायक स्वर्गीय भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी के लिए पार्टी की कटु आलोचना की। उन्होंने घुसपैठ की समस्या से निपटने की अपनी सरकार की नीतियों और नियमों का विरोध करने के लिए भी विपक्ष और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुये कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों को भारत में स्थायी रूप से बिठाना चाहती है। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर से करते हुये कहा कि मां काम्याख्या के आशीर्वाद से आपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली।
उन्होंने (PM Modi) जनता से देश और नयी पीढि़यों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदने का आश्वासन मांगा । उन्होंने कहा,’स्वदेशी की मेरी व्याख्या बहुत सीधी है। कंपनी कहीं की हो ,पैसा दुनिया में कहीं से लगा हो, पर सामान को बनाने में मेरे देश के लोगों का पसीना लगा होना चाहिए, उसमें देश की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए।” उन्होंने दुकानदारों से अपनी दुकान पर स्वदेशी का बोर्ड लगाने की अपील भी की।
उन्होंने स्वदेशी के प्रभाव का उदाहरण देते हुए कहा कि करीब 50 साल पहले वह कुछ समय कन्याकुमारी में रहते थे। वहां एक दिन वह गले में गमछा डाल कर घूम रहे थे तो कुछ लोगों ने उनके पास आकर पूछा आप असम से हैं, तो उनका जबाव था, मैं गुजरात का हूं।
श्री मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर महापुरुषों को अपमान करने का आरोप लगाते हुये कहा, ‘कुछ समय पहले ही हमने भारत रत्न, सुधाकंठ भूपेन हजारिका की जयंती मनाई है। उन जैसे हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था असम में भाजपा की डबल इंजन सरकार वह सपना पूरा कर रही है।’
उन्होंने बताया ” मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व शर्मा ने आज सुबह मुझे एक वीडियो दिखाया जिसमें जिस दिन भारत सरकार ने भूपेन दा काे भारत रत्न दिया, उस दिन कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष को यह बयान देते हुए दिखाया गया है कि मोदी नाचने गाने-वाले को भारत रत्न दे रहा है।’
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा, ‘साथियों 1962 में चीन की लड़ाई के बाद पंडित नेहरू ने जो घाव पूर्वोत्तर को दिया था वह आज तक नहीं भरा है, कांग्रेस की नयी पीढ़ी आज भी नये घाव दे रही है। कांग्रेस मुझे कितनी भी गालियां दे, मैं शिव का भक्त हूं मैं इन्हें विष की तरह पी जाता हूँ, पर बेशर्मी के साथ किसी का अपमान हो तो वह बर्दाश्त नहीं होता। भूपेन दा को मैंने भारत रत्न दिया, उसका कांग्रेस ने मखौल उड़ाया असम के सपूत का कांग्रेस अपमान करती है।’
श्री मोदी ने कहा,’ मैं जानता हूं उनका पूरा इकोसिस्टम मेरे ऊपर टूट पड़ेगा और कहेगा कि मोदी ने फिर रोना धोना शुरू कर दिया। जनता ही मेरी भगवान, मेरी पूजनीय है जनता ही मेरा रिमोट कंट्रोल है।”
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की ओर से अपने खिलाफ कहे जाने वाले कथित अपशब्दों की ओर संकेत देते हुए कहा ‘इनका अंहंकार तो इतना है कि नामदार जब कामदार की पिटायी करता है, और कहीं दर्द से कामदार की आवाज निकल जाय तो उस पर और आक्रमण करते हैं। ऐसा अहंकार सार्वजनिक जीवन में शोभा नहीं देता है। असम की जनता को कांग्रेस से भूपेन दा के अपमान का जवाब मांगना चाहिए।”
श्री मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी। आज हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है, पाकिस्तान के कोने-कोने से आतंक को उखाड़ फेंकती है, लेकिन कांग्रेस के लोग पाकिस्तान की सेना के साथ खड़े हो जाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के लोग हमारी सेना के बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है।इसलिए आपको कांग्रेस के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए। कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक का हित सबसे बड़ा है। कांग्रेस देश हित की कभी परवाह नहीं करती है। आज कांग्रेस देश विरोधियों और घुसपैठियों की भी रक्षक बन चुकी है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब वह घुसपैठ को बढ़ावा देती थी और आज कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठिए हमेशा के लिए भारत में बस जाए और भारत का भविष्य घुसपैठिए तय करें। आप वायदा कीजिए कि आप स्थानीय सामान के लिए मुखर होंगे।”
श्री मोदी ने कहा कि असम में आजादी बाद से जितने मेडिकल कालेज बने थे, उतने हमने पिछले 11 साल में बना दिये है। पिछले दस साल में देश में मेडिकल कालेजों की सीटें दो गुना हो गयी हैं। पांच साल में इसमें एक लाख सीट की वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा असम के सम्मान और विकास का काम हमारी डबल इंजन सरकार पूरा करेगी।
उन्होंने कहा ‘आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से प्रगति करता हुआ देश है और असम भी भारत के सबसे तेजी से विकास कर रहे राज्यों में एक है। असम आज 13 प्रतिशत की वार्षिक दर से वृद्धि कर रहा है। यह असम के लोगों की उपलब्धि है। भाजपा सरकार असम को भारत के एक ग्रोथ इंजन बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है। आज का यह कार्यक्रम भी उसी संकल्प का हिस्सा है जिसके मंच से 6500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।”
उन्होंने कहा कि पूरा देश आज विकसित भारत के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है। हमारे नौजवानों के लिए विकसित भारत सपना भी है, संकल्प भी है। इसकी सिद्धि में पूर्वोत्तर के लोगों की बड़ी भूमिका है। पूर्वी भारत विकास की दौड़ में पिछड़ गया था, भाजपा उस कमी को दूर कर रही है। 21वीं सदी का अगला समय पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत का समय है, असम का समय है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के तेज विकास के लिए तेज आवागमन की सुविधाओं का होना जरूरी है। हमारी सरकार का ध्यान पूर्वोत्तर में रेल, सड़क,वायु संपर्क और दूर संचार सुविधाओं के विस्तार पर रहा है। इसका लाभ असम सहित पूरे क्षेत्र को मिल रहा है। कारोबार और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा “कांग्रेस ने 60-65 साल में ब्रह्मपुत्र पर केवल तीन पुल बनाये,लेकिन हमारी सरकार ने एक दशक में इस नदी पर छह बड़े पुल बना दिये । मैं और भी काम करना चाहता हूं, बस इसके लिये आप का आशीर्वाद चाहिये। गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र पर पुरवा नारंग पुल के बनने से गुवाहाटी और दारांग की दूरी मिनटों की रह जाएगी। गुवाहाटी रिंग रोड से बहुत फायदा होगा। असम में इससे पहली बार मल्टी मोडल कनेक्टिविटी का एक माडल स्थापित होगा जो डबल इंजन सरकार का परिणाम है। हम असम के लिए 50 साल आगे की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने दोहराया कि जीएसटी में सुधारों से आज से नौ दिन बाद नवरात्रि के पहले दिन से चीजें सस्ती हो जायेगी। इसका सबको फायदा होने वाला है। इससे त्योहारों की चमक बढ़ेगी। इसी संदर्भ में उन्होंने लोगों से स्वदेशी और वोकल फार लोकल का साथ देने और इसे अपनाने की पुरजाेर अपील की।









