रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हो चुके हैं और दूसरे चरण में बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके लिए सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीम नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को मुंगेली पहुंचे। यहां पर विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। मुंगेली में पीएम मोदी ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।
प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार (Congress government) के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। कांग्रेस के जिन नेताओं ने आपको 5 साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं। यहां की महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए।
प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढ़ाई-ढ़ाई साल का एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन पहले ढ़ाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया। जब ढ़ाई साल पूरा होने को आए, तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी। दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया।
वोटबैंक और तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ कर सकती है: पीएम मोदी (PM Modi)
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस ने दलित, OBC और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद आज देश में कोई भी गरीब है, तो उसकी गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। ‘गरीबी हटाओ’ नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, OBC और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार कांग्रेस ही है।