Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कट्टा सरकार नहीं चाहिए…. सीतामढ़ी में PM मोदी की दहाड़

PM Modi

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार की सीतामढ़ी रैली में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली पार्टी को ‘जंगलराज’ बताया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बच्चों के दिमाग में ज़हर भर रहा है। आरजेडी चाहती है कि बच्चे रंगदारी मांगने वाले बनें। उन्होंने कहा कि जबकि एनडीए युवाओं और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहा है। आरजेडी बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहती है, यह उनके चुनाव प्रचार में साफ़ दिखाई देता है।’जंगलराज’ वालों के गाने और नारे सुनिए। आप चौंक जाएंगे। आरजेडी के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे रंगदार बनना चाहते हैं। बिहार का बच्चा रंगदार बने या डॉक्टर?

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि वह समस्तीपुर की एक चौंकाने वाली घटना का ज़िक्र कर रहे थे, वहां एक नाबालिग को आरजेडी की एक रैली के मंच से यह कहते सुना गया कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार बनी तो वे देसी बंदूक या कट्टा लेकर घूम सकेंगे।

सीतामढ़ी की रैली में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने दोहराया कि जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार। ये कैसे लोग हैं? ये अनैतिकता से भरे हुए हैं और कुशासन चाहते हैं।

यहां के बच्चे स्टार्ट-अप के सपने देखें

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि बिहार के बच्चों को अब स्टार्टअप के सपने देखने की ज़रूरत है, न कि ‘हाथ ऊपर करो’। पहले “बिहार में कट्टा लेकर लोगों से ‘हाथ ऊपर करो’ कहने का चलन था। हम अपने बच्चों को किताबें, कंप्यूटर और लैपटॉप दे रहे हैं, लेकिन आरजेडी चाहता है कि बिहार के युवा कट्टा और दुनाली लेकर चलें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने बच्चों को मंत्री तो बनाना चाहते हैं, लेकिन दूसरों के बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं। पहले चरण के मतदान के बाद, जंगल राज के नेताओं को ’65 वोल्ट का झटका’ लगा है, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को हुए रिकॉर्ड मतदान का ज़िक्र किया।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि चर्चा है कि बिहार के युवाओं ने विकास को चुना है। उन्होंने एनडीए को चुना है। बिहार विकसित बनेगा। यह चुनाव एक विकसित बिहार के निर्माण के लिए है। यह चुनाव तय करेगा कि बिहार के बच्चों और आपके बेटे-बेटियों का भविष्य क्या होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जनता का विश्वास फिर से स्थापित किया है। निवेशक अब बिहार आना चाहते हैं। उन्होंने इसे अपनी ‘मोदी की गारंटी’ बताया।

Exit mobile version