Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, भाजपा की जीत का मांगा आशीर्वाद

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार शाम को बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने बाबा से राष्ट्र कल्याण और खुशहाली की कामना के साथ ही भाजपा की जीत का आशीर्वाद मांगा।

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के सियासी रण को जीतने के लिए 03 किमी के रोड शो (Road Show) में शामिल प्रधानमंत्री ने पूरे श्रद्धा के साथ पावन ज्योर्तिलिंग का पूजन किया। बाबा के स्वर्णिम गर्भगृह में विशेष पूजा की पहले से ही व्यवस्था की गयी थी।

 

 

दरबार में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचते ही अर्चकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना शुरू कर दी। प्रधानमंत्री मंदिर से बाहर निकले तो डमरू दल को देखकर रुक गये। उन्होंने खुद डमरू लेकर बजाया। यह देख वहां मौजूद लोग हर-हर महादेव का नारा लगाने लगे।

पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पूरा बनारस हुआ मोदी मय

इसके पहले प्रधानमंत्री का वाहन काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहुंचा तो चारों ओर मंदिरों की घंटियां बजाने के साथ ही लोगों ने हर-हर महादेव, हर-हर मोदी का नारा लगाकर स्वागत किया। बनारसी अंदाज में प्रधानमंत्री की वेशभूषा लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही। विश्वनाथ दरबार में पूजन अर्चन के बाद प्रधानमंत्री पुन: रोडशो में शामिल हुए।

रोड शो के लिए वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। रोड शो में उमड़ी भीड़ मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखी। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर काशीवासी फूल बरसाते रहे। इस दौरान भगवान श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही थी।

पीएम मोदी के रोड शो के लिए दुल्हन की तरह सजी काशी, हर मोड पर होगा भव्य स्वागत

सिर पर भगवा टोपी पहने मोदी ने रोड शो के दौरान काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही जनता की ओर से मिल रहे भेंट को भी स्वीकार किया। वाराणसी के लोग अपने सांसद को देखने के लिए सड़कों पर उतर पड़े। मलदहिया चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर तक सैंकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे।

बता दें कि यूपी चुनाव के मद्देनजर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सियासी दुर्ग को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी 2 दिनों तक काशी में कैंप करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी वाराणसी में रहेंगे। 5 मार्च यानि शनिवार को पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता शामिल होगी।

सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

।बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर का चुनाव 7 मार्च को होना है। 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान होगा। 10 मार्च को यूपी समेत चार अन्य राज्यों के चुनावों के नतीजों की घोषणा की जाएगी।

Exit mobile version