कुल्लू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के इंटरनेशनल दशहरा उत्सव (Dussehra festival) में शामिल होने पहुंचे। यहां पीएम भगवान रघुनाथजी का आशीर्वाद लिया। उनकी रथयात्रा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया- हमारी असली विरासत हमारी संस्कृति और लोकजीवन है, जो हजारों वर्षों से हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। हम दुनिया में कहीं भी रहें, इसकी पहचान हमें हमारी ये विरासत ही कराती है।
उन्होंने ट्वीट किया- राष्ट्रीय एकता हो या फिर नागरिक कर्तव्य बोध, इसमें भी हमारी ये सांस्कृतिक विरासत कड़ी का काम करती है। यही वो मजबूत कड़ी है, जो देश को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को भी भारत से जोड़ती है। आज दुनिया में जिस तरह से भारत के सामाजिक जीवन को जानने-समझने की ललक दिख रही है, उससे हमारे टूरिज्म को हैरिटेज टूरिज्म के रूप में बहुत विस्तार मिल सकता है।
ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐतिहासिक कुल्लू दशहरे का हिस्सा बनने का अवसर मिला। pic.twitter.com/lXJTZDD9ub
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2022
पीएम (PM Modi) ने कहा कि बीते सालों में कुल्लू दशहरे का बहुत विस्तार हुआ है, लेकिन अभी भी इसमें बहुत संभावनाएं हैं। सुविधाओं का कैसे अधिक से अधिक विस्तार हो सके, इस पर निरंतर काम करते रहना है। हिमाचल की देवनीति में हमारी राजनीति के लिए भी बहुत बड़ी सीख है। देवनीति में कैसे सबके प्रयास से, सबको जोड़ते हुए, गांव-समाज की बेहतरी के लिए काम किया जाता है, वो विकसित भारत के निर्माण के लिए भी बड़ी प्रेरणा है।
पीएम मोदी ने दशहरे पर हिमाचल को दिया एम्स का तोहफा, 750 बेड और 64 ICU की सुविधा
नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि समय के साथ कुल्लू सहित पूरा हिमाचल प्रदेश बदला है, लेकिन मुझे संतोष है कि यहां के लोगों ने अपनी संस्कृति को और अधिक सशक्त किया है। हिमाचल, उत्सवों, पर्वों, त्योहारों का प्रदेश है। इन उत्सवों की एक और विशेषता है कि ये देव और लोक का अद्भुत संगम होते हैं। इनमें आस्था भी होती है और गीत-संगीत-नृत्य-व्यापार जैसे लोकजीवन के पहलू भी रहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा- ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐतिहासिक कुल्लू दशहरे का हिस्सा बनने का अवसर मिला।