Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुवैत में PM मोदी ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित

PM Modi

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे हैं। कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया।

वहीं, इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, मैं कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा मुबारक अल-कबीर ऑर्डर से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत और कुवैत के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि, कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ उत्कृष्ट बैठक।

कुवैत में पीएम मोदी बोले- श्रमिकों के पसीने की महक ही मेरी मेडिसिन

हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप, हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है और मुझे आशा है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी अधिक विकसित होगी।

Exit mobile version