Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च सम्मान, अब तक मिले 27 अवार्ड

PM Modi awarded Namibia's highest honour

PM Modi awarded Namibia's highest honour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) नामीबिया दौरे पर हैं। इस दौरे पर उन्हें नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया है। येसम्मान 1990 में नामीबिया की स्वतंत्रता के तुरंत बाद 1995 में स्थापित किया गया था। ताकि विशिष्ट सेवा और नेतृत्व को मान्यता दी जा सके।

नामीबिया के अनोखे और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे वेल्वित्शिया मिराबिलिस के नाम पर ये सम्मान नामीबियाई लोगों की भावना का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को ये 27वां और इस दौरे का चौथा सम्मान मिला है।

‘ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। डॉ. नेटुम्बो ने अवॉर्ड प्रदान करने से पहले कहा, “नामीबियाई संविधान द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति द्वारा मुझे भारत के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शियेंट वेल्वित्विया मिराबिलिस प्रदान करने का सम्मान प्राप्त हुआ है, जिन्होंने नामीबिया और विश्व स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास तथा शांति और न्याय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”

वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘इस सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। मैं राष्ट्रपति, नामीबिया सरकार और नामीबिया की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह सम्मान स्वीकार करता हूं।

Exit mobile version