Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश को अपनी जागीर समझती है कांग्रेस, उसे लगता है शहजादे ही इकलौते वारिस है: मोदी

PM Modi

PM Modi

बक्सर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडी गठबंधन) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) रद्द करने, घुसपैठियों की फ्री इंट्री देने, कश्मीर में 370 वापस लाने, संपत्तियों का एक्स-रे कर मुसलमानों को देने और दलितों आदिवासियों तथा पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने के लिए वोट चाहते हैं ।

श्री मोदी (PM Modi) ने शनिवार को बक्सर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन सीएए को रद्द करने, घुसपैठियों की फ्री इंट्री देने, कश्मीर में धारा 370 वापस लाने, संपत्तियों का एक्स-रे कर मुसलमानों को देने तथा एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण समाप्त करने के लिए वोट चाहते हैं, जबकि वह एक मजबूत और स्थिर सरकार के लिए वोट मांग रहे हैं ।

मजबूत और योग्य सरकार ही किसी देश व समाज की पोषक होती है: एके शर्मा

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा,”ये पीएम बनाने का चुनाव है। आपने मोदी को दस साल के लिए प्रधानमंत्री बनाया और उसे जांचा-परखा, उसके कामों को देखा है लेकिन इंडी गठबंधन में तय नहीं है कि पीएम कौन बनेगा। कांग्रेस देश को अपनी जागीर समझती है, उसे लगता है शहजादे ही इकलौते वारिस हैं लेकिन गठबंधन वाले कह रहे हैं कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे । जरा सोचिए और बताइए कि क्या इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है। भ्रष्टाचार इनके संस्कारों में इतने गहरे तक बैठा है, ये देश को भी नोटों की गड्डी के रूप देख रहे हैं।”

Exit mobile version