नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) में पीएम मोदी (PM Modi) ने दर्शन के बाद वहां मौजूद महिलाओं संग कीर्तन में हिस्सा लिया और मंजीरा भी बजाया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes part in ‘Shabad Kirtan’ at Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi’s Karol Bagh on the occasion of Ravidas Jayanti
Source: DD pic.twitter.com/pa2YLWqFnE
— ANI (@ANI) February 16, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कवि रविदास की जयंती से पहले मंगलवार को कहा था कि उन्होंने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बुधवार को रविदास जयंती के अवसर पर वह यहां करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में सुबह नौ बजे जन कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, बुधवार को महान संत गुरु रविदास जी की जयंती है। उन्होंने समाज से जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह आज भी हम सभी को प्रेरणा दे रहे हैं।
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मोदी वाराणसी से लोकसभा सदस्य हैं।
मोदी ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि उनकी सरकार ने अपने सभी कदमों और योजनाओं में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं, वाराणसी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता के साथ चल रहा है।
दो बार आ चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी
सीरगोवर्धनुपर स्थित रविदास मंदिर में नेताओं की आवाजाही की शुरुआत बसपा सुप्रीमो मायावती से शुरू हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. केआर नारायणन और ज्ञानी जैल सिंह के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेता समय-समय पर आते रहे हैं।
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली तो वह इस मंदिर में 2 बार आए। इसके बाद इस मंदिर का महत्व सियासत के नामचीन चेहरों के लिए भी बढ़ गया। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर पहुंचीं थीं और संत शिरोमणि के चरणों में मत्था टेकने के साथ ही लंगर भी चखा था। साथ ही रैदास समर्थकों को संबोधित भी किया था।