Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू यादव की हालत स्थिर, पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन कर जाना हाल

pm modi

PM Modi calls Tejashwi

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार शाम तेजस्वी यादव को फोन किया है और राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। पीएम ने लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। लालू यादव दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं।

3 जुलाई की शाम खबर आई थी कि लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिर गए हैं। उनके कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है। आनन-फानन में लालू यादव का एक निजी अस्पताल में आज एमआरआई कराया गया।

सूत्रों के मुताबिक, उनके कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें दो महीने के बेड रेस्ट के लिए कहा गया है।

‘मेरे हीरो, मेरा सपोर्ट पापा’, बेटी रोहिणी ने लालू यादव की तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

लालू की तबीयत में हो रहा है सुधार

डॉक्टर्स का कहना है कि लालू प्रसाद यादव की आज सुबह डॉक्टरों के एक पैनल ने जांच की है। उनकी तबीयत स्थिर है और स्वास्थ्य में सुधार दिख रहा है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा जाएगा।

Exit mobile version