Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने फोन कर CM योगी से जाना कोरोना प्रबंधन का हाल

modi-yogi

modi-yogi

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन वार्ता की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश का हालचाल लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन और वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की।

गांवों में संक्रमण रोकने का काम जारी, युद्धस्तर पर होगा टीकाकरण : योगी

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना प्रबंधन उनके (प्रधानमंत्री) मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निशुल्क वैक्सीनेशन और जरूरतमंद को बेहतर उपचार के लिए मार्गदर्शन किया।

गांव में संक्रमण रोकना हमारा लक्ष्य : सीएम योगी

उन्होंने वैक्सीनेशन वेस्टेज को रोकने पर भी चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि पीएम ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से भी फोन वार्ता कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version