Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, PM मोदी ने डाला वोट

pm modi

pm modi

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वेंकैया नायडू के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे, ये तस्वीर भी आज साफ हो जाएगी। उपराष्ट्रपति पद (Vice Presidential election) के लिए आज सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA ने जगदीप धनखड़ और विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है।

उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential election)  के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है। संसद भवन में मतदान चल रहा है। संसद भवन में मतदान के लिए सांसदों की लंबी कतार लगी है।

आज ही आ जाएंगे चुनाव नतीजे

उपराष्ट्रपति पद (Vice Presidential election) के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आज ही वोटों की गिनती होगी। वोटों की गिनती के बाद चुनाव नतीजों का ऐलान भी आज ही हो जाएगा। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोटर हैं और जीत के लिए 394 वोटों की जरूरत है।

Exit mobile version