नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने दिल्ली में बच्चों के साथ रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने पीएम मोदी के राखी (Rakshi) बांधी। इस दौरान बच्चों से मिलकर पीएम मोदी बहुत खुश हुए। वहीं बच्चे भी पीएम मोदी को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए। इस दौरान बच्चों ने गाना भी गया।
पीएम मोदी (PM Modi ) ने दिल्ली के सात, लोक कल्याण मार्ग पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। इस दौरान बच्चे बहुत उत्साहित दिखे , वहीं पीएम मोदी भी उन्हीं के रंग में रंगे दिखाई दिए। बच्चों ने पीएम को कविता सुनाई। इतना ही नहीं, बच्चों ने पीएम मोदी के आते ही जय भारत माता के नारे लगाना शुरू कर दिया।
पीएम ने बच्चों से बात की। उन्होंने पूछा राखी कौन- कौन लाया है। इस पर सभी बच्चे बोले हम लाए हैं। पीएम ने कहा राखी किसे बांधेंगे। बच्चियों ने कहा आपको। इसके बाद सभी बच्चों ने राखी बांधी और उनसे बात की।
पीएम (PM Modi ) ने ट्वीट कर रक्षाबंधन की दी बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर रक्षाबधंन की सभी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।