प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने आज यहां एक ट्वीट संदेश में कहा, “ हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।”
PM Narendra Modi expresses condolences over the deaths in Mandi road accident.
“News of a road accident in Himachal Pradesh’s Mandi has caused immense grief. Govt is involved in relief & rescue operations. I express my deepest condolences to the families of the dead,” he tweeted https://t.co/cF5QWmsMEx pic.twitter.com/lBi3HC67fU
— ANI (@ANI) November 16, 2020
मंडी में भीषण सड़क हादसा: पुल तोड़कर नदी में गिरी पिकअप वैन, सात की मौत
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राज मार्ग पर मंडी के पास पुलघराट इलाके में आज तड़के एक मिनी बस के खड्ड में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य यात्री घायल हो गए।