नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निधन पर दुख जताया है। झुनझुनवाला का मुंबई में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के साथ मुलाकात की अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया।
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा कि राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।