प्रधानमंत्री (PM Modi) ने RRR फिल्म के गीत नाटू नाटू (Natu-Natu) को मिले ऑस्कर अवार्ड पर गीतकार और फिल्म निर्माताओं को बधाई देते हुए कहा है कि यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नाटू नाटू (Natu-Natu) की लोकप्रियता वैश्विक है। भारत इस उपलब्धि पर प्रफुल्लित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।