Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रम्प की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, कहा- ऐतिहासिक जीत पर बधाई मेरे मित्र

PM Modi-Donald Trump

PM Modi-Donald Trump

नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) शानदार जीत की ओर बढ़ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी ट्रंप को बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।

किसको कितने वोट मिले?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे।

जीत के बाद ट्रंप की दहाड़, बोले- अमेरिका में स्वर्णिम काल लेकर आएंगे

डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।

Exit mobile version