Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने दी नवरात्रि के तीसरे दिन बधाई

नई दिल्ली। नवरात्रि के तीसरे दिन के मौके पर, पीएम मोदी ने शनिवार को देवी चंद्रघंटा का आशीर्वाद मांगा। साथ ही पीएम ने उम्मीद जताई कि उनका आशीर्वाद उनके भक्तों के जीवन से सभी नकारात्मक शक्तियों को परास्त कर देगा।

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन का राष्ट्रपति भवन में हुआ जोरदार स्वागत

वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कहा कि, मां चंद्रघंटा के चरणों में नमन। देवी चंद्रघंटा अपने सभी भक्तों को नकारात्मक शक्तियों पर जीत का आशीर्वाद दें। इसके साथ ही, पीएम ने माता चंद्रघंटा से जुड़ी स्तुति भी साझा की है।

दरअसल, इससे पहले, नवरात्रि के पहले दिन पीएम मोदी ने कामना करते हुए कहा था कि, ये त्योहार सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। बता दें कि नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। शरद ऋतु नवरात्रि के उत्सव में देवी दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा करने की प्रथा है। यह त्योहार पूरे देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है।

Exit mobile version