Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने विश्व रेडियो दिवस पर दी बधाई

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) पर श्रोताओं, प्रस्तोताओं और इससे जुड़े कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कामना की यह प्रसारण सेवा अभिनव कार्यक्रमों से नागरिकों के जीवन को उज्ज्वल करती रहे।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने ट्वीट किया है-‘विश्व रेडियो दिवस के विशेष अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं, रेडियो जॉकी और प्रसारण और इससे जुड़े अन्य सभी लोगों को बधाई। रेडियो अभिनव कार्यक्रमों और मानव रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के माध्यम से जीवन को उज्ज्वल करता रहे।’

उल्लेखनीय है कि भारत के लिए रेडियो हर गांव, कस्बे और मोहल्ले तक पहुंचने वाली सूचना की बुलंद आवाज रहा है। टेलीविजन और सूचना के दूसरे माध्यमों से पहले केवल रेडियो का ही बोल-बाला था। काम करते- करते जरूरी सूचनाओं और समाचार जानने के लिए इस माध्यम का ही इस्तेमाल होता था। शाम को काम की थकान मिटाने में भी रेडियो के सुरीले गीतों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पीएम मोदी ने किया ‘एयरो इंडिया’ का उद्घाटन, बोले- आज का भारत तुरंत फैसले लेता है

आज भी रेडियो का प्रयोग बहुतेरे घरों में किया जाता है। दूसरे माध्यमों से अलग रेडियो को केवल श्रव्य माध्यम मान इसकी उपयोगिता कम नहीं आंकी जा सकती। इस साल विश्व रेडियो दिवस की थीम-रेडियो और शांति है।

Exit mobile version