Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को दी बधाई, पड़ोसी देश को दिया ये संदेश

PM Modi -Sushila Karki

PM Modi -Sushila Karki

नई दिल्ली। नेपाल में पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की (Sushila Karki) ने 12 सितंबर 2025 को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। जिसके बाद नेपाल को नया प्रधानमंत्री मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दीं हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नेपाल में शांति और स्थिरता की आशा भी की।

पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा कि सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर बधाई। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।

सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन के विरोध में शुरू हुए जेन-जी आंदोलनों ने धीरे-धीरे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े आंदोलन का रूप ले लिया। जिसने सीधे तौर पर ओली सरकार को निशाना बनाया। विरोध बढ़ने पर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर तो छात्र थे। सैकड़ों लोग घायल हुए, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया। बढ़ते दबाव और जनविरोध के चलते ओली को इस्तीफा देना पड़ा।

Exit mobile version