Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर ‘टीम भारत’ को दी बधाई

PM Modi

PM Modi

मुंबई/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi ) ने शनिवार को अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम (Team India) की जीत को ‘बहुत शानदार’ बताते हुए टीम के सदस्यों को बधाई दी।

यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141 वें अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी (PM Modi ) ने कहा,“ अब से कुछ मिनट पहले अहमदाबाद मेें दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत ने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है। ”

इस घोषणा पर कक्ष में उपस्थित आईओसी के प्रतिनिधियों के उल्लास भरे स्वर के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, “ मैं टीम भारत को इस शानदार जीत की बधाई देता हूं।”

गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।

Ind vs Pak: रोहित के शेरों के आगे ढेर हुआ पाकिस्तान, भारत ने सात विकेट से जीता मैच

श्री मोदी (PM Modi ) आईओसी के अधिवेशन को संबोधित करने के लिए आज ही मुंबई पहुंचे। उन्होंने आईओसी के प्रतिनिधियों का भारत की 140 करोड़ जनता की ओर से स्वागत किया और कहा, “आईओसी का यह 141वां सत्र भारत में होना बहुत ही विशेष है। चालीस बाद भारत में इस बैठक का होना हमारे लिए गौरव की बात है।”

Exit mobile version