Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीरंदाजों को दी बधाई 

pm modi

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में चल रहे विश्व कप चरण 3 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तीरंदाजों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस प्रतियोगिता में भारतीय दल का प्रदर्शन इस क्षेत्र में आने वाली प्रतिभाओं को प्रेरित करेगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “पिछले कुछ दिनों में विश्व कप में हमारे तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दीपिका, अंकिता भक्त, कोमलिका बारी, अतनु दास और अभिषेक को उनकी सफलता के लिए बधाई, जो इस क्षेत्र में आने वाली प्रतिभाओं को प्रेरित करेगा।”

कोरोना की जंग में जल्द शामिल होगी एक और वैक्सीन, DGCI से मिल सकती है मंजूरी

गौरतलब है कि भारतीय तीरंदाजों ने विश्व कप के तीसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। अतनु दास और उनकी पत्नी दीपिका कुमारी की पांचवीं वरीय जोड़ी ने रविवार को मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-3 से जीत हासिल की और भारत को प्रतियोगिता में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

इससे पहले स्टार तीरंदाज दीपिका, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मेक्सिको पर 5-1 की आसान जीत से स्वर्ण पदक जीता। दीपिका ने इसके अलावा कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा जीतकर स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाई। वहीं,शनिवार को अभिषेक वर्मा ने कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

Exit mobile version