Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने UPSC पास करने वाले को दी बधाई, असफल उम्मीदवारों को दिया ये संदेश

pm modi

pm modi

पीएम मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है। इसके अलावा उन्होंने उन उम्मीदवारों को भी संदेश दिया है जो इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को पास नहीं कर पाए।

सफल उम्मीदवारों के लिए उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को बधाई। सार्वजनिक सेवाओं में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। जिन लोगों ने परीक्षा पास कर ली है, वे हमारे देश की यात्रा के एक महत्वपूर्ण दौर में अहम प्रशासनिक भूमिका निभाएंगे।’

असफल उम्मीदवारों के नाम संदेश में उन्होंने कहा, ‘वो युवा मित्र जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास नहीं की मैं कहना चाहूंगा कि आप बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।

महाराष्ट्र में 12वीं तक के स्कूल खोलने की मिली मंजूरी

अभी और प्रयास आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारत विविध अवसरों से भरा हुआ है जिन्हें तलाशने की प्रतीक्षा है। आप आगे अपने जीवन में जो कुछ भी करने का निर्णय लेते हैं उसके लिए शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि शुक्रवार शाम यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था। इस वर्ष 761 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। बिहार के शुभम कुमार ने परीक्षा में टॉप किया है।

Exit mobile version