नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी है। 2018 छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले बघेल रविवार को 59 वर्ष के हो गए।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। ईश्वर उन्हें लंबी आयु प्रदान करें और उन्हें हमेशा स्वस्थ रखें।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करे और सदा स्वस्थ रखे। @bhupeshbaghel
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2020
बिहार में एनडीए अटूट, जेपी नड्डा बोले- लोजपा और जेडीयू साथ लड़ेंगे चुनाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग के एक कृषक परिवार में हुआ था। भूपेश बघेल एक भारतीय राजनीतिक तथा वर्तमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री है। उन्होंने 80 के दशक में यूथ कांग्रेस के साथ अपनी सियासी पारी शुरू की थी। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता हैं। 1990 से 94 तक वह जिला युवक कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) के अध्यक्ष रहे। 1993 से 2001 तक मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के निदेशक रहे।