Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर पीएम मोदी ने दी बधाई, देश में जश्न

Neeraj Chopra

Neeraj Chopra

नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletic Championship) में रजत पदक (Silver Medal) जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) समेत पूरे देश ने बधाई दी है ।

चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका के यूजीन में चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा के फाइनल में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। इससे पहले भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था ।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया-‘हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि उपलब्धि। विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को बधाई ।’

उल्लेखनीय है कि चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं । उन्हें विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर ट्विटर पर जमकर बधाई दी जा रही हैं।

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास,World Championship में जीता सिल्वर

बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा- ‘विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक पर नीरज चोपड़ा को बधाई । तुमने हमें गौरवान्वित किया है । शानदार प्रदर्शन और आगे के लिए शुभकामना।’ उड़नपरी पीटी उषा ने कहा -‘देश के लिए विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई । आपके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है । यूं ही देश का परचम लहराते रहिये । जय हिंद।’

नीरज को बधाई देने वालों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज प्रमुख हैं। नीरज के रजत पदक जीतने पर पानीपत में उनके आवास पर जश्न मनाया जा रहा है।

Exit mobile version