Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को दी बधाई

नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के नये प्रधानमंत्री महामहिम योशिहिदे सुगा को बधाई दी है। श्री मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि जापान के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति पर महामहिम योशिहिदे सुगा को हार्दिक बधाई। आशा करता हूं कि हमारी विशिष्ट रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को हम संयुक्त रूप से नई ऊंचाई पर ले जायेंगे।

बता दें कि श्री सुगा को श्री शिंजो आबे के स्थान पर प्रधानमंत्री चुना गया है, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था। माना जा रहा है कि 71 साल के योशिहिदे सुगा शिंजो आबे के की नीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे। सुगा को अपनी पार्टी के सांसदों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के 534 में से 377 वोट मिले हैं।

इग्नू में एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक

1996 में पहली बार जापान की संसद के लिए चुने गए योशिहिदे सुगा किसान परिवार से आते हैं। 2005 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमी ने सुगा को आंतरिक मामलों और संचार विभाग का वरिष्ठ उप मंत्री बनाया था।

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनका लक्ष्य कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ना है। इसके साथ ही इस महामारी से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है। सुगा कहना है कि वह एक सुधारवादी हैं और उन्होंने नौकरशाही की क्षेत्रीय बाधाओं को तोड़ कर नीतियां हासिल करने का काम किया है।

Exit mobile version