Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई, कहा- परमाणु ऊर्जा संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ का शानदार उदाहरण

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिणी गुजरात स्थित काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र की तीसरी इकाई के नाभिकीय ऊर्जा के उत्पादन के लिए तैयार होने पर परमाणु वैज्ञानिकों को बुधवार को बधाई दी।

श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा कि स्वदेशी परमाणु संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का एक शानदार उदाहरण है। गुजरात में 700 मेगावाट बिजली संयंत्र ने ये उपलब्धि हासिल की है। इससे यह इंगित होता है कि संयंत्र अब बिजली पैदा करने के लिए तैयार है।

बकरीद : घर पर ही पढ़ें नमाज, कुर्बानी के लिए योगी ने सरकार जारी की गाइडलाइन

उन्होंने कहा, “काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र की तीसरी इकाई में नाभिकीय विखंडन के उत्पादन स्तर हासिल करने के लिए हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई। मेक इन इंडिया के लिए 700 मेगावाट क्षमता वाला काकरापार संयंत्र एक शानदार उदाहरण है।” उन्होंने कहा कि ये नवान्वेषणी भविष्य की कई उपलब्धियों के द्वार खोलेगा।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने काकरापार परमाणु संयंत्र के उत्पादन के लिए तैयार होने पर परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि परमाणु ऊर्जा शून्य उत्सर्जन वाला स्वच्छ ऊर्जा का स्राेत है।

अच्छी खबर : देश में 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 28 हजार से अधिक मरीज़ हुए रोगमुक्त

उन्होंने कहा कि काकरापार संयंत्र की यह इकाई मेक इन इंडिया की सफलता का एक उज्ज्वल उदाहरण है।

यह इंगित करता है कि आत्मनिर्भर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Exit mobile version