उन्नाव। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) कई बार अपने अंदाज से सभी को हैरान कर जाते हैं। एक बार फिर यूपी चुनाव की एक रैली के दौरान ऐसा वाकया देखने को मिला कि हर कोई पीएम मोदी (PM MOdi) की तारीफ करने लगा। ये वाकया उन्नाव रैली का है जब मंच पर जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने पीएम मोदी को भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट की।
एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते है
वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से खुद के पैर नहीँ छुआ सकते pic.twitter.com/SiJQQrdC9s
— Arun Yadav (@beingarun28) February 20, 2022
अब अवधेश कटियार ने पीएम को मूर्ति भेंट करने के बाद उनके चरण भी स्पर्श किए। ये देख पीएम मोदी ने उन्हें तुरंत रोक दिया और फिर खुद उनके पैर छू लिए। उन्होंने अपने इशारों ने साफ कर दिया कि वे नहीं चाहते कि कोई उनके पैर छुए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है। कई लोग पीएम की ये सादगी देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बीजेपी नेता अरुण यादव ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते है, वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से खुद के पैर नहीं छुआ सकते।
‘थोथा चना बाजे घना’ कहावत घोर परिवारवादियों पर फिट बैठती है’: पीएम मोदी
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि उन्नाव जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार का हाल ही में प्रमोशन किया गया था। वे पहले बीजेपी के उन्नाव में जिला महासचिव हुआ करते थे। लेकिन चुनाव से पहले उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई। उन्नाव की कुल 6 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है, ऐसे में अवधेश कटियार की बड़ी भूमिका रहने वाली है।
पीएम मोदी ने 7 साल में 30 बार किया काशी का दौरा, दी करोड़ो की सौगात
पीएम मोदी की उन्नाव रैली की बात करें तो उन्होंने एक बार फिर अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन परिवारवादियों के लिए सिर्फ इनका हक मायने रखता है। अगर कभी यूपी की जनता अपमानित हो जाए, ये अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।