नई दिल्ली। रोजगार मेले (Rozgar Mela) के माध्यम से 70 हजार युवाओं को आज, 13 जून को सरकारी नौकरी मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इन चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपॉइंटमेंट लेटर दिए। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को संबोधित भी किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने 13 जून को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह छठवां रोजगार मेला (Rogar Mela) है। इससे पहले 16 मई 2023 को पांचवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।
अपॉइंटमेंट लेटर गवर्नमेंट के रोजगार मेला पहल के तहत वितरित किए गए। मंगलवार को देश भर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। नई भर्तियां केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में खाली पड़े पदों पर हुईं। चयनित कैंडिडेट्स का अपॉइंटमेंट विभिन्न विभागों में किया गया है।
रोजगार मेला (Rozgar Mela) 2023 में कितनों को मिली नौकरियां
इससे पहले 16 मई को देश भर के 22 राज्यों में 45 केंद्रों पर पांचवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसमें भी पीएम मोदी (PM Modi) ने 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए थे। कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल मोड में किया गया था।
न AK-47 न 57, यहां की पुलिस ने खरीदा 7 लाख का मिर्ची स्प्रे, वजह हैरान कर देगी
केंद्र सरकार की ओर से रोजगार मेले (Rozgar Mela) की शुरुआत अक्टूबर 2022 में की गई थी। अब तक रोजगार मेले के जरिए 3 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। केंद्र सरकार की योजना है कि आम चुनाव 2024 से पहले इस मेले के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियां दी जाएं।