केंद्र की मोदी सरकार ने जहां कृषि से संबंधित बिल राज्यसभा में पास करवा लिए हैं तो वहीं रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भी इजाफा कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल रबी पर किसानों को 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये एमएसपी पर दिया गया है। हालांकि रबी की फसलों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
दरअसल, बिहार में नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने गेहूं, धान, दलहन और तिलहन को रबी की फसल बताया। इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने धान का रबी की फसल के रूप में उल्लेख किया है। पीएम नहीं जानते हैं कि यह खरीफ की फसल है।
EPFO के 6 करोड़ से अधिक लोगों को ब्याज को दो किस्तों में देने का किया फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘इस साल कोरोना संक्रमण के दौरान भी रबी सीजन में किसानों से गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई है। इस साल रबी में गेहूं, धान, दलहन और तिलहन को मिलाकर किसानों को 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये एमएसपी पर दिया गया है। ये राशि भी पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत से ज्यादा है।’
देश की त्रासदी यही है !
जब देश के प्रधान मंत्री को ही ये पता नही कि धान (चावल) ख़रीफ़ फसल है, रबी नही।
जब प्रधान मंत्री को ही ये पता नही कि अरहर (दलहन) ख़रीफ़ फसल है, रबी नही।
किसान का भला आप क्या ख़ाक करेंगे?
इसीलिए तो-
नीम हकीम, ख़तराए जान !#KisanVirodhiNarendraModi pic.twitter.com/Kbvg2rRkPd— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 21, 2020
सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘देश की त्रासदी यही है! जब देश के प्रधानमंत्री को ही ये पता नहीं कि धान (चावल) खरीफ फसल है, रबी नहीं। जब प्रधानमंत्री को ही ये पता नहीं कि अरहर (दलहन) खरीफ फसल है, रबी नहीं। किसान का भला आप क्या खाक करेंगे? इसीलिए तो- नीम हकीम, खतराए जान!’ रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि जिस देश के प्रधानमंत्री को धान और गेहूं का अंतर नहीं पता, रबी और खरीफ का अंतर नहीं पता, वो किसान का भला क्या करेगा।