Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजू श्रीवास्तव के निधन पर भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- बहुत जल्दी चले गए राजू….

Raju Srivastava

Raju Srivastava

मुंबई/नई दिल्ली। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट करके उन्हें याद किया और चाहने वालों को सांत्वना दी। एक महीने से ज्यादा एम्स में भर्ती रहने के बाद कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है। राजू का अंतिम संस्कार 22 सितंबर को होगा। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर प्रधानमंत्री (PM Modi) ने ट्वीट किया, राजू श्रीवास्तव ने हमारी जिंदगी को हंसी, मजाक और पॉजिटिविटी से रोशन किया। वह हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए लेकिन वह अनगिनत लोगों के दिलों में रहेंगे, इसका श्रेय इतने सालों में उनके समृद्ध काम को जाता है। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और चाहने वालों को सांत्वना। ओम शांति।

42 दिनों तक बेहोश रहे राजू (Raju Srivastava) 

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त बुधवार को दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक पड़ा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। इस बीच डॉक्टर्स लगातार उनको होश में लाने में जुटे थे। राजू के शुभचिंतक उनकी हेल्थ से जुड़े एक-एक अपडेट पर नजर रख रहे थे।

रुला गए सबको हंसाने वाले ‘गजोधर भैया’, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन

इस बीच राजू की उंगली में मूवमेंट की खबर भी आई थी। वहीं यह भी बताया गया था कि राजू के ब्रेन में ऑक्सीजन न पहुंच पाने की वजह से सिस्टम में काफी डैमेज हुआ।

Exit mobile version