Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भिवंडी हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, पीड़ितों के लिए की प्रार्थना

पीएम मोदी

भिवंडी हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के भिंवडी में सोमवार सुबह एक इमारत के ढहने से मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

श्री मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “ महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने की जानकारी मिलने से पीड़ा हुई। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राहत कार्य जारी है और प्रभावितों को हर संभव सभी मदद पहुंचाई जा रही है।”

महाराष्ट्र : भिवंडी में बहुमंजिला इमारत ढही, 10 की मौत, बचाव कार्य जारी

भिवंडी में तड़के 03.40 बजे एक बहुमंजिली इमारत के ढह जाने से 10 लोगों की मौत हो गई।  वहीं मलबे में कम से 35 लोगों के दबे होने की आशंका है। अब तक मलबे में दबे करीब 20 लोगों को निकाला जा चुका है।

निलंबित सांसदों का सदन में हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित

हादसे के बाद मौके पर दमकल के कर्मचारी पहुंचे थे और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को मलबे से निकाल रहे थे, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। जानकारी है कि जिलानी नाम की यह बिल्डिंग 40 साल पुरानी थी और इसमें लगभग 20 परिवार रहते थे। मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

Exit mobile version