नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने (Under-Construction Railway Bridge Collapsed) से हुई जनहानि पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर कहा कि मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरने से 17 लोगों की मौत, मलबे में कई लोग दबे
प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।