नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर को शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि एक साल में योजना के तहत दो करोड़ से अधिक घरों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है।
श्री मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां लाल किला राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष आज ही के दिन लाल किला की इसी प्राचीर से इस योजना की घोषणा की थी और उन्हें खुशी है कि इसके तहत हर दिन एक लाख से अधिक घरों में पेयजल पहुंचाया जा रहा है और अब तक दो करोड़ से ज्यादा घरों को इस योजना से जोड़ा गया है।
पीएम मोदी ने स्वतन्त्रता दिवस पर देश के विकास में मध्यम वर्ग के योगदान को सराहा
उन्होंने कहा की देश के ग्रामीण इलाकों की बड़ी आबादी तक यदि पीने का शुद्ध पानी पहुंचता है तो इससे लोगों के जीवन में सुधार आएगा और उनकी जीवनशैली बदल जाएगी। इस बचे हुए समय का सदुपयोग ये महिलाएं घर के विकास के दूसरे कार्यों में कर सकेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना का सबसे बड़ा फायदा लोगों के स्वास्थ्य को होगा। यदि उन्हें शुद्ध पेयजल मिल जाता है तो उन्हें जल जनित बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और गरीबों का चिकित्सा पर खर्च होने वाला पैसा बच सकेगा।