Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आने वाला साल सफलता और प्रगति से भरा हो…, पीएम मोदी ने नवरोज़ की दीं शुभकामनाएं

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। दुनियाभर रहने वाले पारसी लोग आज यानी 20 मार्च को ‘नवरोज़’ (Navroz) त्योहार मना रहे हैं। इस मौके पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को पारसी त्योहार नवरोज़ की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नवरोज़ की शुभकामनाएं दीं हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में लिखा, ‘नवरोज़ मुबारक! यह विशेष दिन सभी के लिए ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आने वाला साल सफलता और प्रगति से भरा हो, और सद्भाव के बंधन मजबूत हों। आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं!’

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘नवरोज़ मुबारक! यह शुभ अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।’

RO-ARO प्री-2023 की परीक्षा की डेट की घोषणा, इतने घंटे का होगा एग्जाम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘हमारे पारसी भाई-बहनों को नवरोज़ की हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद लेकर आए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, ‘नवरोज़ की शुभकामनाएँ। नव वर्ष शांति, खुशी और नवीनीकरण लेकर आए। नवरोज़ मुबारक!’

क्यों मनाया जाता है नवरोज

“नवरोज़ मुबारक” पारसी नववर्ष, जिसे नवरोज़ या जमशेदी नवरोज़ भी कहा जाता है, यह शुरुआत का प्रतीक है, जो वसंत विषुव के साथ होता है। ‘नवरोज़’ का अर्थ “नया दिन” है। यह पारसी समुदाय के लिए एक अहम त्योहार है, जो नए साल की शुरुआत, नवीनीकरण और समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन, पाररसी लोग अपने घरों को सजाते हैं, पारंपरिक भोजन बनाते हैं, और दोस्तों और परिवार के साथ मिलते-जुलते हैं। यह परंपरा लगभग 3000 वर्ष पहले शुरू हुई थी और दुनिया भर के पारसी समुदाय द्वारा देखी जाती है।

Exit mobile version