वाराणसी। पीएम मोदी (PM Modi) ने वाराणसी (Nomination) से नामांकन दाखिल कर दिया है। वह तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे। इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की।
आज नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे।
जानें कौन है पीएम मोदी के प्रस्तावक, प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले शास्त्री भी शामिल
पीएम मोदी (PM Modi) के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए।