Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को दिखाई हरी झंडी, जानें फीचर्स

PM Modi flagged off electric SUV e-VITARA

PM Modi flagged off electric SUV e-VITARA

अहमदाबाद। भारत ने 26 अगस्त 2025 को ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात के अहमदाबाद जिले के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट का दौरा किया और देश की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ कंपनी की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट का भी शुभारंभ हुआ।

यह SUV न केवल भारत में बेची जाएगी बल्कि जापान और यूरोप सहित 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट भी होगी। इसका पहला बैच आज से ही प्रोडक्शन लाइन से बाहर आना शुरू हो गया है।

पीएम मोदी (PM Modi) का विजन: आत्मनिर्भर भारत और ग्रीन मोबिलिटी

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने X पोस्ट में लिखा कि भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी हब बनने की दिशा में यह दिन बेहद खास है। उन्होंने कहा कि हंसलपुर में e-VITARA का लॉन्च मेक इन इंडिया को नई मजबूती देगा और भारत को सस्टेनेबल मोबिलिटी की ओर आगे बढ़ाएगा।

Maruti e-VITARA: फीचर्स और बैटरी पैक

– यह SUV लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक के साथ आई है।
– दो वेरिएंट: 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक।
– 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज सिंगल चार्ज पर।
– 18-इंच अलॉय व्हील्स, लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी।
– डिजाइन पिछले साल पेश किए गए कॉन्सेप्ट Maruti eVX से प्रेरित।

बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने गुजरात स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स के उत्पादन की भी शुरुआत की। अब भारत में ही 80% से ज्यादा बैटरियों का निर्माण होगा। इससे देश का बैटरी इकोसिस्टम मजबूत होगा और विदेशी निर्भरता घटेगी।

रेलवे कनेक्टिविटी और एक्सपोर्ट

इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री (PM Modi)  ने कारों से भरी मालगाड़ी सर्विस को भी हरी झंडी दिखाई। फिलहाल हंसलपुर प्लांट से रोजाना 600 से ज्यादा कारें रेलवे के जरिए भेजी जाती हैं। यहां से तीन ट्रेनें डेली देशभर में मारुति की गाड़ियों की सप्लाई कर रही हैं।

Exit mobile version